सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर शेरशाह का पहला लुक जारी

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शेरशाह को लेकर काफी चर्चा में है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन के खास मौके पर उनका पहला लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म शेरशाह से सिद्धार्थ की दो तस्वीरे शेयर की गई है। इन तस्वीरों को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर करण ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए, जिसमें सिद्धार्थ वर्दी में जवानों के बीच नजर आ रहे हैं। करण ने लिखा कि, हम करगिल वॉर के हीरो के सम्मान में अपना सर झुकाते हैं और इस फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि देते हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है।

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म कैप्टन बत्रा की शौर्य गाथा है। कैप्टन वॉर के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों के चंगुल से भारत के इलाकों को बचाने में शहीद हो गए थे। उन्हें अपनी वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

About Post Author

आप चूक गए होंगे