Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सरकार ने दिसंबर तक सौ प्रतिशत डोज पहुंचाने का लक्ष्य किया निर्धारित, अब तक 45 करोड़ लोगों को लगा टीका

विश्व में कोरोना महामारी को खत्म करने में सरकारों ने कमर कस ली है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का अनुमानित आंकड़ा सामने आया है। भारत में 2011 की जनगणना के मुताबिक कुल आबादी 121 करोड़ थी, जिसमें अब तक 45 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है। बता दें कि देश की कुल आबादी में 7 फीसदी को सफल डोज पहुंचाई जा चुकी है जबकि 26 फीसदी लोगों को एक या दो डोज दी गई है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए प्राईवेट कंपनियों को अधिकतम स्पलाई करने की अनुमति दे दी है। दिसंबर महीने के अंत तक 100 फीसदी डोज पहंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मई में प्राईवेट कंपनियों को 25 फीसदी वैक्सीन तैयार करने की घोषणा की थी, सरकारी डेटा के मुताबिक अब तक प्राईवेट सेक्टर से 7 फीसदी वैक्सीन तैयार की गई। सरकार ने विगत महीने पहले दावा किया था कि जुलाई के अंत तक 51.6 करोड़ वैक्सीन की डोज देश के सभी राज्यों में पहुंचा दी जाएंगी, सरकार को टारगेट पूरा करने के लिए 6.6 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है। कोवैक्सीन और कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी में प्रोडक्शन करने की क्षमता में तीव्रता लाने की जरूरत है।

Exit mobile version