सरकार के चार साल के काम पर पंचायत चुनाव जीतेंगेः विजय भाटी

भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नेताओं ने शुक्रवार को ज़िले के 923 बूथों पर घर-घ जाकर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों के पत्रक पार्टी और सरकार की नीति एवं संगठन के विषय में लोगों को बताया। इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आकलपुर गाँव के बूथ पर जाकर सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पत्रक बाँटते हुए कहा कि आज प्रदेश में पूरी तरह से सुशासन का राज क़ायम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया है पूरे प्रदेश में विकास कार्य करके सभी वर्गों को जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लाभ देने का काम पिछले चार साल से किया जा रहा है। दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने पल्ला गाँव के बूथ पर सरकार के कार्यों के बारे में लोगों को बतया कि सरकार के चार साल के काम को हम पंचायत चुनाव में जनता से वोट मांगेंगे और इस चुनाव में भी जीतकर दिखाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर पूर्व जिलाअध्यक्ष रक़म सिंह भाटी, जिला महामंत्री मनोज गर्ग, दीपक भारद्वाज, धर्मेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, शिवानंद शर्मा, गजेंद्र मावी, देवा भाटी, पवन नागर, पवन रावल, गुरुदेव भाटी, रिंकू भाटी, मुकेश नागर, कर्मवीर आर्य, सत्यपाल शर्मा, अमित शर्मा, महेश शर्मा, रवि भदौरिया, जगदीप नागर, उदयवीर चौधरी, योगेश चौधरी, अमित चौधरी, पंकज रावल, रवि जिंदल, सुनील सोनक, मनोज भाटी, मनोज प्रधान, अजीत मुखिया, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथ पर जाकर सरकार की उपलब्धियों के पत्र बाँटे।