सरकार की गाइडलाइन के बाद ही शुरु होगी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उडानः हरदीप सिंह

सोनाली नौटियाल
देश के अंदर लॉकडाउन को बार फिर बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा। वहीं 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में छूट दी गई है। कुछ सेवाओं को छोड़ कर लॉकडाउन को पूरी सख्ती के साथ 3 मई तक लागू कराया जाएगा। वहीं विमानन मंत्री हदपीप सिंह सिंह ने कहा है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस सरकार के फैसले के बाद ही शुरू होंगी। एयर इंडिया द्वारा 3 मई के बाद से बुकिंग शुरु होने के फैसले पर विमानन मंत्री ने अपनी बात रखी। हरदीप सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी कि घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। इससे पहले एयर इंडिया ने कहा था कि उसने कुछ रुट के लिए 4 मई से बुकिंग शुरु कर दी है। जैसा कि सब जानते हैं लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को समाप्त हो जाएगा। इस बीच किसी भी प्रकार की हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए एयरलाइंस को भी सरकार ने बंद कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।