Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

संवेदनशील मामला: गंगा में बहते शवों को निकाल किया गया अंतिम संस्कार, चिता में डाले गए टायर और पेट्रोल

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। गंगा नदी में बहते शवों को निकाल कर पुलिस ने अंतिम संस्कार करवा दिया जिसमें जल्दी जलाने की कोशिश के टायर और पेट्रोल को डाला गया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। पुलिस की इस क्रूर हरकत पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इस घटना में शामिल पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यूपी के बनारस, गाजीपुर और बलिया के अलावा बिहार के कुछ जिलों में भी गंगा नदी में लाशें मिली थीं। प्रशासन ने इन्हें निकलवाकर अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। कई जगह तो लाशोंं को गंगा के किनारे ही दफना दिया गया। आपको बता दें कि बलिया में इस मामले को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया गया। जानकारी के मुताबिक एक लड़की के शव पर टायर और पेट्रोल छिड़क अंतिम संस्कार किया गया। वहां पर स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version