Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

शोएब अख्तर ने फिर भारत से मांगी मदद, कहा पाकिस्तान को भारत 10 हजार वेंटिलेटरों उपलब्ध कराए

भारत और पाकिस्तान दोनों देश इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इन दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की मांग की थ। अख्तर का कहना था कि इस सीरीज को बड़ी तादाद में देखा जाएगा, सीरीज से जितना भी पैसा आयगा उसे दोनो मुल्कों की सरकार को फंड के रुप में बराबर बांट दिया जायगा। इससे दोनों मुल्कों के कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए बड़ी मात्रा मे फंड जुटाया जा सकेगा। कपिल देव ने शोएब अख्तर की बात को नजरअंदाज करते हुए कहा कि भारत को पैसों की जरूरत नहीं है। हम एक क्रिकेट मैच के लिए लोगों की जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं। इस समय हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हम अपनी सरकार के साथ मिलकर कोरोनावायरस के संकट से लड़ें।वहीं राजीव शुक्ला ने कहा कि शोएब अख्तर एक मजाकिया और मूडी किस्म का इंसान है। यह बात सब जानते हैं। वह अक्सर इस तरह के विचार और सुझाव देते रहते हैं। लेकिन इस मौके पर वह फंड जुटाने के लिए यदि भारत-पाकिस्तान के बीच वह क्रिकेट मैच की सोच रहे हैं जिससे कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद की जा सके तो यह मजाक ही है। हम पहले ही आईपीएल मैचों को आयोजन को रद्द कर चुके हैं। वहीं अख्तर ने भारत से मदद की गुहार भी लगाई कि वह पाकिस्तान को 10 हजार वेंटिलेटर मुहैया कराए।

Exit mobile version