Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

शुभमन गिल ने सारा तेंदुलकर के साथ लिंकअप की खबरों पर लगाई रोक, जानिए क्या कहा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों में शामिल शुभमन गिल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक जानकारी दी है। दरअसल, शुभमन गिल पिछले काफी वक्त से उनके रिलेशनशिल स्टेट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनके रिलेशनशिप को लेकर बहुत सारी बातें हुई हैं और उनके लिंकअप को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा है। शुभमन गिल के लिंकअप को सारा तेंदुलकर के साथ इसलिए जोड़ा जा रहा क्योंकि वो एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते दिखे थे लेकिन शुभमन गिल अपने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा की वह सिंगल हैं और इस सवाल का जवाब देते हुए गिल ने बताया कि वह सिंगल हैं और अभी रिलेशनशिप में आने की उनकी कोई योजना भी नहीं है। जिससे उन्होंने सारा तेंदुलकर के साथ आ रही लिंकअप की सभी खबरों का पर अब रोक लगा दी है।
बता दें की शुभमन गिल इन दिनों भारतीय टीम के साथ मुंबई के टीम होटल में क्वारेंटाइन में हैं और जून में इंग्लैंड के साउथेंप्टन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैमपियंशिप के फाइनल मुकाबले के लिए तैयारी कर रहे हैं। शुभमन गिल भारतीय टीम के साथ 2 जून को इंग्लैंड के के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version