शाओमी ने लॉन्च किया एमआई 11एक्स, होगा क्वॉर्डकॉम 870 का सपोर्ट

शाओमी अपना एक और नए फोन आज लॉन्च कर चुका है। ये फोन एमआई 11 सीरीज का एमआई 11 एक्स फोन है। यहां फोन अमेजन पर आप ऑर्डर कर सकते है। इस फोन की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है। साथ ही यह फोन शाओमी के स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।
फोन के फीचर्स की बात करे तो फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच की है। फोन की रैम 12 जीबी है और रोम 128 जीबी है। जहां फोन का बैक कैमरा 48 एमपी ट्रिपल कैमरा है, वहीं फ्रंट कैमरा 13 एमपी रखा गया है। फोन की बैटरी 4520 mAh है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 फोन को काफी सारे एप्स को एक साथ इस्तेमाल करने में सहायक है। फोन की डिस्प्ले ए+ है जो की बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देती है। फोन का चार्जर सी टाइप है और इसकी कीमत 29,999 ₹ है।