Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

शराबबंदी के बावजूद बिहार में पकड़ी गई 352 कार्टन दारू, सात शराब कारोबारी गिरफ्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के फैसले कितने खोखले हो सकते हैं इसकी एक तस्वीर समस्तीपुर के बंगरा थाना से देखने को मिली। बंगरा थाना की पुलिस ने गुरुवार को एक ट्रक शराब और 3 गाड़िय़ों को पकड़ा है। बताया जा रहा ट्रक में करीब 352 कार्टन शराब मौजूद थी। इसी के साथ पुलिस ने सात लोगों को भी हिरासत में लिया है।
बता दें, बंगरा थाना के ताजपुर-महुआ मार्ग स्थित बबकरपुर गांव में पुलिस को एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला था। छानबीन करने पर पुलिस ने ट्रक से अवैध शराब और तीन गाड़ियां बरामद की। इस दौरान पुलिस ने सात शराब कारोबारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।
गौरतलब है, एक तरफ सीएम नितीश बिहार में शराबबंदी को लेकर चारों तरफ हल्ला काटते हैं, वहीं दूसरी तरफ रोजाना अवैध शराब की खेप पुलिस के हाथों पकड़ी जाती है। इस तरह की घटनाओं से प्रश्न उठता है कि क्या सुशासन बाबू अपने फैसलों को जमीन पर कारगर करने में असमर्थ हैं?

Exit mobile version