विश्व हाइजीन दिवस पर दुलारी समिति ने साहिबाबाद में सेनेटरी पैड बांटे

साहिबाबाद के श्याम पार्क एक्सटेंशन में स्थित दुलारी समाजिक सेवा समिति ने शुक्रवार को विश्व हाइजीन दिवस के मौके पर जरुरतमंद और गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने बताया कि इस कठिन समय में महिलाओं को बुलाना -एकत्रित ठीक नहीं है इसलिये दुलारी समिति ने एक महिला को अपने आसपास रहने वाली 5 महिलाओं तक सेनेटरी पैड पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है और यह क्रम एक सप्ताह तक रोज ही चलेगा। अलग-अलग जगह की महिलाओं को उनके अपने लिए वे उनके आसपास की पांच महिला के लिए कार्य शुरू किया गया है। वहीं समिति की महासचिव मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि यह प्रत्येक महिला की समस्या है जो यथावत रहती है। महिलाओं की अंदरूनी और बाहरी देखभाल संबंधी स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूर्णता स्वस्थ रहना होगा ताकि वह अपना और परिवार का भली-भांति ध्यान रख सके और कोरोना काल की इस महामारी में सुरक्षित रहें। बता दें कि समिति पिछले कई वर्षों से महिलाओं के स्वास्थ्य कल्याण के लिए कार्य कर रही है । जिसमें प्रत्येक माह की 9 तारीख को पर्सनल केयर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा परिचर्चा, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। जहां महिलाओं व बच्चियों को उनके अपने स्वास्थ्य के बारे में सचेत करना व उनके सवालों का जवाब देना, मासिक धर्म संबंधित समस्याओं का निवारण करना तथा निशुल्क सेनेटरी पैड देना और उसका इस्तेमाल करना भी सिखाया जाता है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे