लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने डॉ. कुँवरवीर को बनाया जिला संयोजक, बुलंदशहर में पार्टी को मजबूत करेंगे डॉ. कुँवरवीर

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए बुलंदशहर में डॉ. कुँवरवीर जिला संयोजक बनाया है। डॉ. कुँवरवीर को नई जिम्मेदारी मिलने पर लोगों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जिला संयोजक बनाए जाने पर डॉ कुँवरवीर ने कहा कि जयंत चौधरी जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करूगा, साथ ही बूथ स्तर पर युवाओं को बड़ी संख्या में खड़ा किया जाएगा। इस दौरान राजीव चौधरी ने कहा कि बूथ स्तर पर हर बूथ जीतेगा यूथ का नारा देकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। इस दौरान युवा नेता विशाल चौधरी ने कहा कि हर बूथ पर 20 यूथ संगठन को मजबूत करेंगे, साथ ही छात्र नेता अर्जुन ने कहा कि हर बूथ पर युवाओं को बड़ी संख्या में पार्टी से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर भवतोष चौधरी, मनोज चोधरी, अनुज खेड़ी,सुशील गुर्जर मांगे खेड़ी, वरूण, रंजीत चौधरी, अरविंद कुमार, अज़ब सिं, राहुल, विवेक, नितिन, विनय कुमार, ललित शर्मा, लोकेश वाल्मीकि, आजाद खान, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे