लॉच हुआ रेड़मी नोट 10 एस, कीमत जानकर सुनकर रह जाएंगे दंग

रेड़मी अपना एक और नया फोन आज लॉन्च कर चुका है। ये फोन है रेड़मी नोट 10 एस 11 है। यह फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आप ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। साथ ही यह फोन रेड़मी के स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। फोन के फीचर्स की बात करे तो फोन की डिस्प्ले 6.43 इंच की है। फोन की रैम 6 जीबी है और रोम 64 जीबी है। जहां फोन का बैक कैमरा 64 एमपी ट्रिपल कैमरा है, वहीं फ्रंट कैमरा 13 एमपी रखा गया है। फोन की बैटरी 5000 एमएएच है। फोन में प्रोसेसर की बात करे तो फोन में मीडियाटेक हैलोई जी95 ऑक्टाकोर है। फोन का चार्जर सी टाइप है और इसकी कीमत 14,999 रू है।