रोटरी क्लब ग्रीन ने मकर संक्रांति पर बांटी खिचड़ी, कई श्रद्धालुओं ने किया सहयोग

मकर संक्रांति के अवसर पर ,रोटरी क्लब ग्रीन, ग्रेटर नोएडा द्वारा सेक्टर गामा के पास रामपुर गांव में खिचड़ी का प्रसाद लोगों के बीच बांटा गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में पूरी टीम का सहयोग रहा।वहीं सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि हर साल की तरह रोटरी क्लब मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मना रहा है। दूसरी तरफ समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने कहा कि कर संक्रांति पर हर जगह की अपनी एक अलग परंपरा होती है। इस त्योहार में खिचड़ी खाई जाती है और दान दिया जाता है।
इस मौके पर मनोज गर्ग, विनोद कसाना, सौरभ बंसल,अमित राठी, KK शर्मा, कपिल गुप्ता, प्रवीण गर्ग, विनय गुप्ता, विजय शर्मा, सुनील प्रधान सहित कई श्रद्धालुओं खिचड़ी वितरण में सहयोग किया।