Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

रामनवमी के हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में हुई फिर से सांप्रदायिक झड़प

रामनवमी के हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में हुई फिर से सांप्रदायिक झड़प

रामनवमी के हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में हुई फिर से सांप्रदायिक झड़प

सुमित राज। रामनवमी के  हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा में फिर झड़प हुई हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में रामनवमी की शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान गुरुवार को दो समूहों के बीच हिंसा हो गई थी। जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। एएनआई की खबर के मुताबिक, हावड़ा में आज भी पत्‍थरबाजी की एक घटना सामने आई है। सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में रामनवमी की शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान गुरुवार को दो समूहों के बीच हिंसा हो गई थी, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने कहा, कि घटना के बाद कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। शिबपुरी इलाके में जिस सड़क पर घटना हुई थी, उसे यातायात के लिए खोले जाने के कुछ ही घंटों बाद वहां पथराव  की ताज़ा घटनाओं की सूचना  मिली। आपको बता दें कि शिबपुर इलाके में झड़पों के बाद कम से कम 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी और पथराव के बाद कई वाहनों में आग लगा दी गई है। बृहस्पतिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा और विश्व हिंदू परिषद  के नेताओं द्वारा रामनवमी की शोभायात्राएं निकाली गईं। विहिप के प्रवक्ता सौरीश मुखोपाध्याय ने कहा, कि विहिप ने इस अवसर पर राज्य भर में 1,000 बड़ी और छोटी शोभायात्रा का आयोजन किया। हावड़ा, खड़गपुर, बैरकपुर, भद्रेश्वर, सिलीगुड़ी और आसनसोल में हजारों लोगों ने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करते हुए शोभायात्रा में भाग लिया। आखिरी बार आम चुनाव से एक साल पहले पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक दंगे हुए थे। इसके बाद राज्‍य में शांतिपूर्ण माहौल था।

Exit mobile version