राज कुंद्रा के हॉटशॉट ऐप को लेकर बिजनेस पार्टनर का बड़ा खुलासा

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के मामले में जेल में बंद है। इस केस के चलते वे 19 अगस्त से जेल में बंद है। राज कुंद्रा को लेकर उनके बीजनेस पार्टनर ने एक बड़ा खुलासा किया है। इसके कारण वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। राज कुंद्रा की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इस मामले में मुबंई पुलिस ने 1500 पेज़ की चार्जशीट दायर की है। वहीं चार्जसीट में 46 गवाहों के बयान भी रिकॉर्ड किए गए हैं।
राज कुंद्रा को लेकर उनके बिजनेस पार्टनर ने बयान दिया है कि वे हॉटशॉट ऐप का इस्तेमाल पोर्न शेयर करने के लिए करते थे। इस मामले में मुबंई पुलिस ने इस बयान को पूरक आरोपपत्र का हिस्सा बनाया है। पुलिस ने आरोप की जांच करते हुए बताया कि राज कुंद्रा और सौरभ कुशवाहा आर्म्सप्राइम लिमिटेड नामक कंपनी के निर्देशक थे। इन दोनों ने लंदन की केनरिन कंपनी के लिए हॉटशॉट्स ऐप बनाया था। इसमें अकेले कुशवाहा ही 35 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार कुशवाहा ने अपने बयान में कहा है कि ऐप से लेकर पोर्न विडियो अपलोड करने की सारी जिम्मेदारी राज कुंद्रा के हाथों में थी और बाद में ऐप को कथित रूप से केनरिन कंपनी को बेच दिया गया था।