Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

राज्य सभा में किसान आंदोलन को लेकर भारी हंगामा, कांग्रेस बोली- मोदी सरकार को किसानों से नहीं, पाकिस्तान और चीन से लड़ाई जीतनी है

नए कृषि कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच कड़ाके की ठंड ने राज्यसभा का माहौल भी गरमा दिया है। उच्च सदन में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि किसान 130 करोड़ हिंदुस्तानियों को रोटी देते हैं और किसानों से लड़कर हमें कुछ नहीं मिलेगा। किसानों के सामने अंग्रेज भी झुक गए थे और हमें किसानों से नहीं पाकिस्तान-चीन से लड़ाई जीतनी है। दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सदन में पत्रकारों, सोशल एक्टिविस्टों पर राजद्रोह की धाराओं के तहत मामले दर्ज कराने का भी मुद्दा उठाया। वहीं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने पर आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता को दिन भर के लिए निलंबित किया।

Exit mobile version