Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़न्त आज, जानिए अनुमानित प्लइंग इलेवन

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन चल रहा है। जिसका 13वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम 7:30 से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान और बैंगलोर दोनों का यह इस लीग का तीसरा मुकाबला है। राजस्थान ने इससे पहले खेले गए अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की और लीग पॉइट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। मेगा ऑकशन के बाद राजस्थान की नई टीम के कुछ नए और पुराने रॉयल्स में शानदार लय में नजर आ रही है और ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वह अपने तीसरे मैच में भी जीत हासिल करें और 2 अंको की बढ़त बनाए।

वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम की बात करें तो उन्होंने भी अबतक दो मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्हें एक मुकाबले में जीत मिली और एक मुकाबले में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आरसीबी इस मुकाबले में इस इरादे से उतरेगी कि वह इस मुकाबले में जीत दर्ज करे और पॉइंट्स टेबल में अपने अंको में बढ़त बनाए। जिससे आरसीबी के लिए लीग के आगे रास्ता आसान हो जाए। बता दें कि आरसीबी की टीम ने अपने आप को इस सीजन मैदान पर अबतक काफी मजबूत दिखाया है। इसलिए राजस्थान रॉयल्स के लिए आज के मुकाबले में आरसीबी की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।

आज के मुकाबले के लिए अनुमानित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

फाफ डु प्लेसिस (c), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (wk), शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें-https://iimtnews.com/lucknow-recorded-its-first-win-of-the-season/
Exit mobile version