राजधानी में बीते दिन 407 कोरोना संक्रमितों ने गंवाई जान, 20 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज

दिल्ली में कोरोनावायरस लगातार कहर बरपा रहा है। संक्रमितों और मारने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रविवार को कोविड-19 से एक दिन में 407 लोगों की मौत हुई। साथ ही संक्रमण के 20 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। हालंकि इसी बीच एक राहत की खबर भी सामने आगी है। आंकड़ों की माने तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर की दर घटकर 28.33 प्रतिशत हो गई है और ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रविवार को 20394 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 407 लोगों की मौत हो गयी। वहीं इसी दौरान 24444 लोग ठीक हुए हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे