Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के दक्षिणी, पश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी हिस्से में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्त तक उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ उत्तराखंड के कई हिस्सों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
दिल्ली में छाए रहेंगे हल्के बादल
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्के बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।
यूपी के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार यानी आज उत्तर प्रदेश के चंदौसी, बदायूं, मुरादाबाद, बरेली, संभल, एटा, कासगंज और राजस्थान के लक्ष्मणगढ़, नागर, बयाना और आस-पास के इलाकों में हल्की सी भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version