यूपी मेट्रो में निकली 292 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने मेंटेनर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएमआरसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट Imrcl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2021 है जबकि परीक्षा की तिथि 17 अप्रैल 2021 है। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 10 अप्रैल 2021 को जारी किए जाएंगे।
292 पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 292 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। असिस्टेंट मैनेजर(ऑपरेशन) के 6 पद पर आवेदन अपेक्षित हैं। इस पद के लिए अभ्यार्थी की योग्यता कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक/बीई (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रानिक्स/इलेक्ट्रानिक्स और कम्यूनिकेशन) होनी चाहिए। इस पद का वेतनमान 50,000-1,60,000 रुपये रहेगा।
वहीं, स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर के 186 पदों पर वैकेंसी आई है जबकि मेन्टेनर के 100 पद खाली हैं। मालूम हो, सभी पदों पर आवेदन करने के न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष है। अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जिसके बाद मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा।