Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी में 1 जुलाई से कक्षा 1 से 8 तक खुलेंगे स्कूल, छात्रों को अभी आने की अनुमति नहीं

उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है और इस वजह से उत्तर प्रदेश में छात्र संख्या भी काफी ज्यादा है। वर्तमान में कोरोनावायरस के कारण उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद है। लेकिन क्योंकि धीरे-धीरे कोरोना के केस कम हो रहे हैं और 1 महीने से अधिक समय के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो छात्रों के दिमाग में यह सवाल चल रहा है कि ‘उत्तर प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे


उत्तर प्रदेश सरकार लगभग पिछले साल से बंद प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त 1.5 लाख से अधिक स्कूल कोरोना वायरस महामारी के चलते 30 जून तक बंद हैं, जो 01 जुलाई से दोबारा खुलने जा रहे हैं। यूपीबीईबी के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, छात्रों को अगले आदेश तक स्कूलों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जारी किए गए आदेश के मुताबिक, स्कूल टीचर और स्टाफ को उनकी आवश्यकता के आधार पर बुला सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, यूपीबीईबी के अलावा अन्य स्कूलों के लिए कोई भी निर्णय स्कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लिया जाएगा.

Exit mobile version