Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी में भी दिखेगा चक्रवाती तूफ़ान तौकते का असर, कई जिलों में होगी तेज़ बारिश

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार 18 मई को इस समुद्री तूफान तौकते के गुजरात तट पर लैंड करने की उम्मीद है। इसके बाद यह तूफान कमजोर पड़ेगा, लेकिन इसका असर धीरे-धीरे आगे पड़ेगा। एजेंसी के मुताबिक, 18 और 19 मई को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। वेस्टर्न यूपी के कई हिस्सों में ओले गिरने की संभावना भी है। इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 40 किमी प्रति घंटे की होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
गौरतलब है कि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष के मुताबिक 18 मई को हल्की बारिश होगी तो वहीं,19 मई को सूबे के कई जिलों में 60-70 मिमी बारिश होने के आसार हैं। डॉ. एन सुभाष के अनुसार किसान इस बारिश का लाभ खेत में पानी एकत्र करके उठा सकते हैं।

Exit mobile version