Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी पुलिस में दारोगा और एसआई के पद पर निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत्ति बोर्ड की तरफ से पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर,पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 25 फरबरी,2021 को निकाली गई थी। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2021 से प्रारंभ होगी, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 रात 12 बजे तक रहेगी। आवेदन शुल्क के तौर पर अभ्यर्थी 400 रुपये का भुगतान करेंगे।
पदानुसार योग्यता
नागरिक पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर और पीएसी के पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है।, वहीं, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के आवेदन के लिए साइंस विषय से स्नातक होना अनिवार्य है।
बता दें, आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21-28 वर्ष के मध्य तय की गई है। अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई, 1993-1 जुलाई, 2000 के बीच हुआ हो। हालांकि, सूबे के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

पदों का विवरण
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर अलग अलग श्रेणियों के लिए कुल 9027 पदों की संख्या क्रमशः है, अनारक्षित-3613, ईडब्लूएस-902, अन्य पिछड़ा वर्ग-2437, अनुसूचित जाति-1895, अनुसूचित जनजाति-180।
वहीं, प्लाटून कमांडर, पीएसी के 487 पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है। अनारक्षित श्रेणी के लिए कुल 194 पद हैं, ईडब्लूएस के लिए 48, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 131, अनुसूचित जाति के लिए 101 जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 10।
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 23 पदों का विवरण इस प्रकार है, अनारक्षित के लिए 10, ईडब्लूएस के लिए 2, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 6, अनुसूचित जाति के लिए 5 ।

Exit mobile version