Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी के 11 अन्य जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन चालू

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार सभी जरूरी एहतियात बरत रही है। महमारी पर नियंत्रण कसने के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि पहले 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना टीके का डोज दिया गया था। इसके बाद सरकार के निर्देशानुसार 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाने लगी। हालांकि यूपी के सिर्फ 5 जिलों में संक्रमण का खतरा देखते हुए 18 वर्ष से अधिकतम आयु वालों को 1 मई से वैक्सीन लगाना शुरू किया गया था। लेकिन सोमवार को टीम 9 के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी ने सूबे के 11 अन्य जिलों में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर व गौतमबुद्ध नगर में 18 से 44 वर्ष के लोगों के कोरोना टीका लगाने के आदेश दिए हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में पहले से ही कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। इन जिलों में मुख्य रूप से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ व बरेली शामिल हैं।

Exit mobile version