यूपी के संतकबीरनगर में हर्ष फायरिंग को दौरान पांच बच्चों को लगी गोली, दो की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के अशरफपुर गांव में एक बीती रात हर्ष फायरिंग में पांच बच्चों को गोली लग गई। गोली लगने से घटना स्थल पर चीख-पुकार मंच गई। आनन-फानन में परिजन गांव वालों की सहायाता से बच्चों को सीएचसी हैंसर पहुंचे। जहां पर दो मासूमों की हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है। दिल दहलाने वाली घटना धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव की है जहां गुरूवार रात 10 बजे के करीब छठी-बरही का कार्यक्रम चल रहा था। बच्चे प्रोग्राम में खुशी से नाच रहे थे इसी दौरान कुछ लोग लाइसेंसी हथियार लेकर पहुंचे और वहां पर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में आठ साल की अर्चना, पांच वर्षीय आयुष, सात वर्षीय रागिनी, छह वर्षीय राजन तथा 12 वर्षीय सत्यम को गोली लग गई। गोली लगते ही बच्चे जमीन पर गिरकर तड़पने लगे।