Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी के विधायकों पर भारी पड़ सकता है जनसंख्या नियंत्रण कानून

देश की बढ़ती आबादी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसमें कमी लाने की तैयारी कर ली है। इस मुख्य समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी में है। इस कानून के तहत जिन लोगों के दो बच्चे होंगे उनको चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा साथ ही सभी सरकारी सुविधाएं उस व्यक्ति से छीन ली जाएंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधायकों की संख्या 397 है जिनमें से 304 भाजपा के हैं। जिनमें 152 ऐसे विधायक हैं जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं। वहीं एक विधायक ऐसे भी हैं जिनके आठ बच्चे हैं। जबकि एक विधायक के सात बच्चे हैं। इसके अलावा 8 ऐसे विधायक हैं जिनके छ: बच्चे हैं। वहीं, 15 विधायकों के 5 बच्चे हैं, जबकि 44 विधायकों के 4 बच्चे हैं। यही नहीं, 83 विधायकों के 3-3 बच्चे हैं। अब शंका यह जताई जा रही है कि अगर ये कानून लागू होता है तो उत्तर प्रदेश के ये विधायक अयोग्य घोषित हो जाएंगे। यदि, लोकसभा के डेटा की बात करें 186 में 105 सांसद ऐसे हैं जिनके दो से अधिक बच्चे हैं।

Exit mobile version