यूपी के चित्रकूट में वाटरफॉल का मज़ा लेने गए 4 युवकों को बहा ले गई लहर, 3 की मौत 1 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित शबरी वाटरफॉल का मज़ा लेने आए 4 युवक पानी के तेज़ बहाव में बह गए। इस हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया। उसका इलाज मानिकपुर सामुदायिक केंद्र में चल रहा है।
दरअसल, बांदा के अतर्रा निवासी पीयूष, मोहित, साहिल और आकाश मारकुंडी थानाक्षेत्र के शबरी वाटरफॉल का मज़ा लेने आए थे। अचानक वाटरफॉल में पानी का तेज़ बहाव आ गया जिससे चारों युवक पानी की चपेट में आकर बह गए। युवकों की चीखपुकार सुनकर आसपास मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी जिसके बाद गोताखोरों की मदद से चारों को पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि इस गंभीर हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आकाश का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, ज्यादा देर तक पानी में रहने के कारण युवक की हालत गंभीर है।