Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने 50 गांवों को लिया गोद, लाँच किए रियायती हेल्थ कार्ड

गांव के लोगों को उनके गांव के पास ही कम खर्च में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर-भारत के प्रमुख चिकित्सा संस्थान ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने ग्रामीणों के लिए रियायती हेल्थ कार्ड लॉन्च किए। कार्ड लांच के पहले चरण में इस कार्ड की सुविधाएँ कासना, दनकौर, दादूपुर, घरबारा, बिड़ोदी, बिरोंदा, जगनपुर, खानपुर, दद्दा, खैरपुर, लुखसर, पिपलका, चूहड़पुर साकीपुर, तिलपता, और अमरापुर गावों के लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी स्वस्थ गाँव, सुखी गाँव ‘’ नामक इस योजना के लिए गांव के प्रत्येक परिवार को हेल्थ कार्ड प्रदान किया जाएगा और इसके माध्यम से गांव के लोग रियायती दर पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक डॉ कपिल त्यागी ने कहा कि डिस्काउंट वाले हेल्थ कार्ड के लॉन्च होने के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे और वे कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत आरंभिक चरण में 15 गांवों को कवर किया जाएगा और भविष्य में 50 आसपास के गांवों में इसका विस्तार किया जाएगा।

Exit mobile version