मुजफ्फरपुर में लीची के बाग में मरे मिले दर्जनों कौए, वर्डफ्लू की आशंका के चलते गांव वालों में दहशत

बिहार की आर्थिक राजधानी मुजफ्फरपुर के लीची के एक बाग में मंगलवार सुबह एक दर्जन कौवों की मौत होने से हडकंप मच गया है। इस घटना की सूचना करजा थाना क्षेत्र स्थित रेपुरा गांव के निवासी सतेंद्र ने पशुपालन विभाग को दी। सतेंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह अपने खेतों पर पहुंचा तो काफी संख्या में कौए छटपटाकर मर रहे थे। पशुपालन विभाग के अधिकारी सुनील कुमार ने कहा है कि मरे हुए कौए जांच के लिए भेज दिए हैं। वर्डफ्लू को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है वहीं इतने कौए एक साथ मरने पर गांव वालों में दहशत का माहौल है।