Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह पर 10 करोड़ की रंगदारी का लगा आरोप, जांच करेगी सीआईडी

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह पर 10 करोड़ की रंगदारी का आरोप लगा है। क्रिकेट सट्टेबाज सोनू जालान ने आरोप लगाते हुए अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को शिकायती पत्र भेजा है। सोनू के मुताबिक पूर्व कमिश्नर परमवीर ने गिरफ्तारी के बचाव के लिए 10 करोड़ रुपए पूर्व पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा को देने का सुझाव दिया था। प्रथम दृष्टया में मिली जानकारी के अनुसार परमवीर सिंह और प्रदीप शर्मा की प्रतिक्रियाएं का मेल नहीं हुआ है। बता दें कि जालान द्वारा लगाए गए आरोप में परमवीर सिंह, प्रदीप शर्मा और निरीक्षक राजकुमार व अन्य लोगों की जांच में सीआईडी जल्द रिपोर्ट तलब करेगी। जालान ने सीआईडी अधिकारियों को बताया कि मई 2018 में सट्टेबाजी के एक मामले में ठाणे पुलिस की ‘रंगदारी निरोधी प्रकोष्ठ’ द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे ठाणे के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के पास ले जाया गया था। उसका कहना है कि सिंह ने परिवार समेत एक बड़े मामले में गिरफ्तार करने की धमकी भी दी।

Exit mobile version