Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मास्कगन गैंम को किया गया 45 लाख बार डाउनलोड, प्लेस्टोर पर मिली 4.2 स्टार रैटिंग

भारत में PUBG के बैन होने के बाद से ही कई और नए ऑलाइन गेम खेले जाने लगे है। फ्री-फायर और कौल आफ डयुटी जैसे गेम का काफी प्रचलन बढ़ गया है। इसी कड़ी में भारतीय गेम मास्कगन भी अब शामिल हो चुका है।
मास्कगन गेम जून कंपनी द्वारा बनाया गया है। जून कंपनी भारत के पूने में स्थित है। इस गेम को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। यह गेम एक ऑलाइन प्लेयर वर्सेस प्लेयर है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 10 लोग एक साथ खेल सकते है। यह गेम 114 एमबी का है और हर फोन में स्पोर्ट करता है। साथ ही इसके ग्राफ़िक्स को 3डी रखा गया है। इसक गेम को 7 प्लस की रेट में रखा गया है ताकि इसे 7 प्लस की उम्र से अधिक के बच्चे खेल सके।

Exit mobile version