Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मां के आंचल की छांव में थिरके बच्चों के कदम, लिया ई-डांस कंपटीशन में भाग

राजतिलक शर्मा

कहा जाता है कि प्रतिभा के लिए मंच की कोई जरूरत नहीं होती। कोरोना काल में सखी मिलन संस्था की तरफ से ई-डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सामाजिक दूरी का भी पूरी तरह से पालन किया गया। इसमें देश-विदेश से अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्था की तरफ से कलाकारों से कहा गया कि वे अपने घर से 2 मिनट का डांस विडियो बनाकर दें। प्रतियोगिता को चार भागों में बांटा गया। इसमें अंडर-10, 11 साल से लेकर 25 साल के छात्र और छात्राएं, 25 साल से अधिक और मां संग बेटी कैटेगरी बनाई गई। कंपटीशन में कनाडा सहित अमेरिका से भी लोगों ने भाग लिया। सखी मिलन आयोजक समिति से सुपर्णा सूद ने बताया कि निर्णायक दल में बॉलीवुड सेलिब्रिटी सुखमनी लांबा, जयपुर से कथक नृत्यांगना डॉ कविता सक्सेना, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की शिक्षिका मुनमुन सिंह ने विजेताओं का चुनाव किया। अंडर 10 कैटेगरी में सानवी दीक्षित प्रथम, 11 से 25 साल के छात्र और छात्राओं वाले ग्रुप से अंशिका चौहान प्रथम, 25 से अधिक आयु वाले प्रतिभागियों से ईश्वरी गोपा कुमार प्रथम, और अंतिम कैटेगरी में मां और बच्चों के एक साथ वाले ग्रुप में रुचिका जैन और तन्वी जैन ने बाजी मारी

Exit mobile version