Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मध्यप्रदेश 12वीं के नतीजों में पटरी पर जूते बेचने वाले की बेटी टॉपरों की लिस्ट में शामिल, डॉक्टर बनने की है चाहत

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो, इस कहावत को सिद्ध करा है मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक गरीब परिवार से ताल्लूक रखने वाली मधु, जिसने मध्यप्रदेश 12वीं के नतीजों में टॉपरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर दिया है। इस बार के 12वीं बोर्ड परिणाम में कन्हैया लाल की बेटी मधु ने 500 में 485 अंक हासिल किए हैं। मधु के पिता कन्हैया लाल सड़क पर जूते बेचते हैं। मधु ने जीव विज्ञान विषय में अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा से सबको गौरवान्वित किया है। मधु ने बताया कि हम पांच भाई बहन है और आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उसने कड़ी मेहनत करी। वह सुबह रोज चार बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देती थी और दिन में लगभग 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी। मधु इस समय नीट की तैयारी कर रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सकती है। मधु ने सरकार से गुजारिश की है कि अगर सरकार उसकी मदद करे तो उसका सपना पूरा हो सकता है। पिता कन्हैयालाल ने कहा, मैं चाहता हूं कि बेटी का सपना साकार हो लेकिन डर है कि कहीं गरीबी इसमें बाधा न बने।

Exit mobile version