Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मणिपुर जातीय हिंसा; 310 घायल, 37 हजार से ज्यादा राहत शिविरों में पहुंचे, 9 लोगों की मौत

बेबी कुमारी। सरकार ने बयान के दौरान कहा, कि पिछले 1 महीने में राज्य पुलिस ने 3,734 मामले दर्ज किए हैं। 65 लोग हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गये हैं। मणिपुर जातीय हिंसा ने राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार को हिला कर रख दिया।हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए केंद्र मंत्री अमितशाह स्वयं दौरे पर आए थे। वहीं मणिपुर में शुक्रवार को जातीय हिंसा में कम से कम 98 लोगों की मौत हो चुकी है, और 310 घायल हो गए हैं। साथ में बताया, कि वर्तमान में कुल 7450 लोग 272 राहत शिविरों में हैं। मणिपुर में भारी-भरकम हिंसा के बाद आगजनी के कुल 4,014 मामले सामने आए हैं, और इसमें मौत की संख्या कुल 98 है और घायल की संख्या 310 है। बयान में यह भी कहा गया है कि पिछले एक महीने में राज्य पुलिस ने 3,334 मामले दर्ज किए हैं। 16 लोगों को हिंसा शामिल होने के लिए आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं सेना असम राइफल्स बीएपीएस और थाना पुलिस संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। बयान में यह भी कहा गया है, कि अब तक केंद्रीय शस्त्र बलों की 84 कंपनियों को तैनात किया गया है। बयान में यह भी कहा गया कि ओर कंपनियों तैनात की जा रही हैं। फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज व्यापक रूप से की जा रही हैं। छीने गए हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए आज से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

Exit mobile version