Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारत के नाम हुआ 15वां मेडल,’जांबाजी का दम दुनिया पड़ी कम

टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारतीय जांबाज खिलाड़ियों ने दुनिया में अपना परचम लहराया है। एक के बाद एक शानदार जीत की खबर सुनकर देशवासियों में खुशियों की लहर दौड़ रही है। साल 2021 में पैरालिंपिक्स से भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। हाल ही में मिली जानकारी कि मनीष नरवाल ने शूटिंग की मिक्सड में शानदार परफॉर्म्स कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। मनीष के स्वर्ष पदक जीतने के बाद पीएम समेत अन्य दिग्गज हस्तियों ने उनको बंधाई देकर प्रोत्साहन बढ़ाया। बता दें कि शूटिंग की मिक्सड में 50 मीटर एसएच1 कैटेगरी में मनीष ने गोल्ड हासिल किया है। भारत में अब तक कुल 15 मेडल आ चुके है, जिनमें 3 स्वर्ण पदक शामिल है। इसी कड़ी में सिंहराज सिंह ने चांदी का मेडल अपने नाम का है। देश में साल 2021 खुशियां लेकर आया है। एक तरफ लोग कोरोना से त्रस्त है, तो दूसरी तरफ भारत की सुनहरी जीत से खुश भी है। दुनिया में हिंदुस्तान की छवि को सम्मान दिलाने वाले जांबाज खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक पदकों को भारत की झोली में डाल दिया है। देश के लिए बेहद खुशी का समय है इस दौरान समाज में जश्न मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि, जब खुशिया एक साथ हाथ लग जाए तो गम को व्यक्ति भूल जाता है। ठीक इसी तरह भारत में खुशियां मिली तो कोरोना से मन भटक गया है। दरअसल मनीष ने शूटिंग की मिक्सड में 50 मीटर एसएच1 कैटागरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। नरवाल का 218.02 का स्कोर सबसे हाई रहा है। दूसरा चांदी का मेडल 216.7 के स्कोर में भारत ने ही कब्जा किया है। यानि गोल्ड और सिल्वर पर भारत ने अपनी जीत हासिल की है। अब तक भारत के पास कुल 15 मेडल हो चुके है। इस समय ये कहावत सच लग रही है कि,“मुश्किल से भाग जाना आसान होता है, जिंदगी के हर कदम पर इम्तिहान होता है। भागने वालो को कुछ नही मिलता जबकि संघर्ष करने वालों के कदमों में पदकों का भंडार होता है”।

Exit mobile version