Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारत की बड़ी उपलब्धि, 600 अरब डॉलर वाले देशों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से प्राप्त आंकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक जून के प्रथम सप्ताह से विदेशी मुद्रा का भंडारण 6.84 अरब डॉलर बढ़कर 604.01 अरब डॉलर हो गया है। वहीं मई के अंतिम सप्ताह में 5.27 से वृद्धि होकर 598.16 हुआ था। आंकड़ों की माने तो विदेशी मुद्रा भंडारण में नौवीं बार वृद्धि हुई है। भारत की जारी रिपोर्ट में बताया गया कि 600 अरब डॉलर से अधिक भंडारण रखने वाले देशों में पांचवें स्थान पर इंडिया का नाम आता है।
बता दें कि रूस के पास 605.20 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है। चीन 3,330 अरब डॉलर के साथ सूची में पहले स्थान पर है। जापान 1,378 अरब डॉलर के दूसरे और स्विट्जरलैंड 1,070 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है। इस माह के प्रथम सप्ताह में विदेशी व स्वदेशी भंडारण का सबसे प्रमुख घटक 7.36 अरब डॉलर से बढ़कर 560.89 पहुंचा है। जबकि स्वर्ण भंडार 50.02 करोड़ डॉलर से घटकर 37.60 रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.60 करोड़ डॉलर घटकर पांच अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 10 लाख डॉलर घटकर 1.51 अरब डॉलर पर आ गया।

Exit mobile version