Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारत की टेस्ट टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं: अक्षर पटेल

भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का मानना है की भारत की मौजूदा टेस्ट टीम किसी भी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। भारतीय टीम ने टेस्ट में पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। बता दें की भारतीय टीम ने टेस्ट में खेले 17 मुकाबलों में से 12 में जीत हासिल की है। बात सीरीज की करें तो 6 में से 5 में जीत दर्ज की हैं।
ऑलराउडर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीजों का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने अलग-अलग परिस्थितियों में खेलकर जीत अपने नाम की है। अक्षर ने इंडिया टीवी से बात करते हुए आगे यह भी कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी समान रूप से योगदान करते हैं। यदि टीम के सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं तो मध्य क्रम के खिलाड़ी टीम को संभालते हैं और अगर वो भी जल्दी आउट हो जाते हैं तो टीम को निचले क्रम के खिलाड़ी संभाल लेते हैं। इसीलिए भारतीय टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है।

Exit mobile version