Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई को एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिसीय मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 18 जुलाई को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि दो भारतीय टीमें अलग-अलग देशों के दौरे पर हैं और वहां अतराष्ट्रीय मुकाबले खेलेंगी। विराट की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय इंगलैंड दौरे पर है,जहां उसे 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जबकि दूसरी शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम का श्रीलंका के दौरे पर है, जहां भारतीय टीम 3 एकदिवसीय मुकाबलों और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।
भारतीय टीम की पहले मुकाबले के ले अनुमानित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, मनिष पाण्डे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पण्ड्या, कृष्णप्पा गौतम, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, युजवेंद्र चहल, चेतन साकरिया।

Exit mobile version