Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारतीय क्रिकेट टीम की आईपीएल 2021 की राह मुश्किल, बीसीसीआई का लागू होगा फरमान

इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला 5वां टेस्ट मैच बीसीसीआई की बैठक में रद्द कर दिया गया था। इसके बाद खिलाड़ियों की नजर आईपीएल 2021 की तरफ टिकी हुई है। 19 सितंबर से यूएई में कोरोना प्रभावित आईपीएल का दूसरा सीजन हिस्सों में शुरू किया जा रहा है। आईपीएल की तैयारी के लिए सभी टीमें अरब देश पहुंच चुकी है। इंग्लैंड का दौरा करने गए भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी खिलाड़ी 2-3 दिन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ यूएई में पहुंच जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए इस बार राह कुछ मुश्किल है क्योंकि उन्हें कुछ दिनों तक क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को कम से कम 6 दिन क्वारंटीन रहना पड़ेगा। एएनआई ने एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी के हवाले से बताया कि ब्रिटेन से यूएई के लिए बबल से बबल ट्रांसफर संभव नहीं है। बीसीसीआई ने बताया कि यूके से यूएई आने वाले हर खिलाड़ी को बायो बबल में जाने से पहले 6 दिन क्वारंटीन रहना होगा। शुक्रवार को टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द कर दिया गया था। इसके तुरंत बाद ही मुंबई की आईपीएल टीम एक्शन में आ गई। जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स अपने-अपने खिलाड़ियों को लाने के लिए कमर्शियल उड़ानों की टिकटों का इंतजाम करने में जुट गईं। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में दो खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड उड़ान का इंतजार कर रही है। आरसीबी के मुताबिक, विराट औऱ सिराज के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ी यूके के समयानुसर 11:30 बजे यूएई के लिए उड़ान भर लेंगे। दरअसल विगत मई के महीने में आईपीएल को बीच में स्थगित कर दिया गया था, जिसमें करीब 29 मैच खेले गए थे। जबकि 19 सितंबर को 31 मैचों का टारगेट पूरा किया जाएगा।

Exit mobile version