Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ब्याज दरों में कटौती के फैसले को सरकार ने लिया वापस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर दी जानकारी

छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों पर कटौती को लेकर लिए गए फैसले को केंद्र सरकार ने आज( गुरूवार) वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, 2020-2021 की बीती तिमाही में जो दरें थीं, वही दरें अब लागू होंगी। जो ऑर्डर कल पास किये गए थे उन्हें बदल लिया गया है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा बुधवार को एक आदेश जारी किया गया था जिसके तहत आम बचत पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की गई थी।

इसमें बचत खातों में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज को 4 प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया गया था। पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज को 7.1% से घटाकर 6.4% किया गया था। जबकि एक वर्ष के लिए जमा राशि पर तिमाही ब्याज दर को 5.5 % से घटाकर 4.4 % कर दिया गया था। उधर बुजुर्गों को बचत पर मिलने वाले ब्याज की दर 7.4% से घटाकर 6.5% कर दी गई थी। इसके साथ कई अन्य योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर को घटा दिया गया था। बता दें, इस नियम को आज यानी 1 अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तक लागू होना था।
गौरतलब है, मोदी सरकार के इस फैसले का काफी विरोध किया जा रहा था। सोशल मीडिया के जरिए लोग अपना गुस्सा दिखा रहे थे। शायद लोगों के दबाव के कारण सरकार ने छोटी बचत पर चोंट करने वाले फैसले को वापस ले लिया है। अब 31 मार्च 2021 को जो दरें लागू थीं वही मानी जाएंगी।

Exit mobile version