बुलंदशहर में घूमने निकले युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

धनंजय चौहान
उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य में बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उनके मन में अभी भी पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला बुलंदशहर स्थित बुगरासी का है, जहां मंगलवार रात नौ बजे के करीब रफीक नाम का मजदूर अपने घर से चाय पीने के लिए दौलतपुर अड्डे के लिए निकला। रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर चाकुओं के हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान लोगों ने भी बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की। घटना को अंदाम देकर हत्यारे फरार हो गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने शक के आधार पर तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस का कहाना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।