Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बुलंदशहर के निसुरखा में किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि

राजतिलक शर्मा

बुलंदशहर के निसुरखा गांव में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान भाजपा नेता डॉ कुंवरवीर चौधरी ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर श्रद्दांजली अर्पित की। इस दौरान सभी लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ कुंवरवीर चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने ही कहा था कि असली भारत गांव में बसता है। वह किसानों और मजदूरों के सच्चे नेता थे।

चौधरी चरण सिंह की कृषि नीति को अपनाकर राष्ट्र आगे बढ़ सकता है। उन्हें राजनीति के चौधरी साहब ऐसे ही नहीं कहा जाता है बल्कि अपने सिद्धांतों और मर्यादित व्यवहार के कारण उनकी चौधराहट चलती थी। कुंवरवीर चौधरी ने आगे बताया कि किसानों के हित की खातिर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के खिलाफ उन्होंने आवाज बुलंद की। हम उनके आर्दशों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्दांजली दे सकते हैं। इस मौके पर चौधरी रिसाल सिंह, रिंकू महलान, अंकित, मनोज,पवन , मनीष महलान,, रिक्की, रूस्तम ,ललित,लवीश,, मूलचंद, डॉ संजय,ओमबीर सिंह, मंजीत नेहरा, रोहित, सुधीर,अजय, राजेन्द्र, रनबीर सिंह, चन्द्रपाल, गजेंद्र, जितेंद्र, राजकुमार, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version