बीपीएससी के सदस्य प्रोफेसर अरूण भगत की मां का निधन, परिवार और परिचितों में शोक की लहर

बिहार लोकसेवा आयोग के सदस्य, राष्ट्रीय चेतना के प्रख्यात पत्रकार एवं साहित्यकार प्रोफेसर अरुण कुमार भगत की मां देव कुमारी देवी का शुक्रवार को 85 साल की आयु में निधन हो गया। उन्होंने शुक्रवार शाम चार बजे बिहार के सहरसा में अंतिम सांस ली। वे पिछले दो सप्ताह से बीमार चल रही थीं। प्रोफेसर भगत ने अपनी मां के योगदान को याद करते हुए भावुकता के साथ बताया कि जब वे 12वीं कक्षा में पढ़ते थे, तब उनके पिताजी का देहावसान हो गया था।
बकौल भगत, मेरी माँ ने ही पिता की भी भूमिका का निर्वहण किया और मुझे पीएचडी तक की सर्वोच्च शिक्षा दिलाई थी। भगत ने मां को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि मां के चले जाने से, वे टूट गए हैं।