Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बिहार में आज से चुनावी नामाकंन शुरू, पहले चरण में 10 जिलों में होगा चुनाव

बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रकिया गुरुवार से शुरू हो गयी है। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन स्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर अधिसुचना जारी कर दी है। बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होने वाले चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। नामांकन प्रकिया 2 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगी। नामांकन प्रपत्रों की जांच 11 सितंबर तक चलेगी। मतदान के लिए 2119 बूथ बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए एक हजार रुपये नामांकन शुल्क तय किया है। वार्ड सदस्य और पंच के लिए 250 रुपये वहीं जिला परिषद के लिए नामांकन राशि दो हजार रुपये तय की गई है। आप को बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव 11 चरणों मे हो रहा है। चुनाव की शुरूआत 24 सितंबर से होगी जबकि 12 दिसंबर को अंतिम चरण का मतदान होगा। अधिसूचना जारी होते ही उम्मीगदवारों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। पहले चरण में नवादा, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, अरवल, गया, मुंगेर और जहानाबाद जिलों में चुनाव कराये जाएंगे।

Exit mobile version