बिहार के सीवान स्थित सोहगरा धाम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र, संतान पाने की चाह में भक्त करते है शिव अभिषेक

बिहार के जनपद सीवान से 39 किमी दूर सोहगरा धाम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र माना जाता है। मान्यता के अनुसार इस मंदिर में भक्त संतान की प्राप्ति के लिए शिव जलाभिषेक करते है। महाशिव रात्रि के अवसर पर देश के हर क्षेत्र से लाखों श्रद्धालु अपनी मुराद लेकर पहुंचते है। बता दें कि मंदिर परिसर में पहुंचने के लिए सभी जगह से यातायात साधन आसानी से मिल जाता है। सीवान जिला मुख्यालय से 39 किमी दूरी बस और टैक्सी से तय करते है, जबकि रेल मार्ग से जाने वाले यात्री सीवान रेलवे स्टेशन पहुंचते है। हवाई यात्रा करने वाले लोग सबेया एयरपोर्ट गोपालगंज पहंचकर आगे की यात्रा बस और ट्रेन से करते है। जानकारी के मुताबिक भगवान भोलेनाथ की विशाल शिवलिंग स्थापित है, वहीं पौराणिक मान्यता के अनुसार बाबा भोले शंकर बहुत उदार है, सबसे आसान भक्ति कर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है।