बिहार की राजधानी पटना में नशेड़ी ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

बीती शाम बिहार की राजधानी पटना के सिटी के चौक थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक को उस समय मारी गई जब वह धवलपुरा चौकी के पास बेगमपुर उप डाकघर की एक दुकान में नाश्ता कर रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पीएससीएच में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बेगमपुर की झोपड़ी वाली दुकान के पास कुछ नशेड़ी नशा कर रहे थे। उसी दौरान एक नशेबाज ने अचानक गोली चला दी। दुकान में नाश्ता कर रहे मृत युवक ने इसका विरोध किया तो वहां पर हंगामा मच गया। इसी हंगामे के बीच नशेड़ी युवक ने विरोध करने वाले व्यक्ति के पेट में गोली मार दी। घटना के बाद आसपास लोगों में अफरातफरी मच गई. दुकान में बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे। इस हत्या पर थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अभी तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है।