Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बाबरी मस्जिद का फैसला सुनाने वाले जस्टिस सुरेंद्र यादव को अहम जिम्मेदारी, बनाए गए यूपी के उप- लोकायुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस सुरेंद्र यादव को उप-लोकायुक्त के पद पर नियुक्त किया। सोमवार को लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ने सुरेंद्र यादव को शपथ दिलवाई। सुरेंद्र 30 सितंबर 2019 को जिला न्यायालय लखनऊ से रिटायर हुए थे। उसी दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनको सीबीआई कोर्ट का जज बनाया गया। आपको बता दें कि, बाबरी मस्जिद केस में आरोपित लाल कृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, उमा भारती औऱ कल्याण सिंह को बरी कर दिया था। 30 सितंबर 2020 को इस पद से रिटायर होने के पहले उन्होंने अपना फैसला सुनाया था। यूपी सरकार ने उन्हें तीसरे उप-लोकायुक्त पद पर नियुक्त किया है। इसी दौरान लोकायुक्त कार्यालय में मुख्य ग्रह सचिव अवनीश अवस्थी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि, भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए एक लोकायुक्त और तीन उप लोकायुक्त नियुक्त किए जाते हैं। राज्य के पिछले उप-लोकायुक्त शंभू सिंह को 4 अगस्त 2016 में औऱ दिनेश सिंह को 6 जून 2020 में नियुक्त किया गया था। इस पद की समय सीमा 8 वर्ष निर्धारित होती हैं।

Exit mobile version