बदला लेने के लिए फिर से लौट रही है नागिन

शो में नयनतारा का किरदार निभा रही अभिनेत्री जैस्मिन भसीन ने अपने किरदार में बताया कि उनका किरदार एक बहुत खूबसूरत लड़की का है जो अपने परिवार को खोने के बाद अंदर से टूट चुकी है। जिसका बदला वह पारेख परिवार से लेती है।
शो में एक और अभिनेत्री शायंतनी घोष ने अपने किरदार के बारे में बताया कि मेरे किरदार का नाम मान्यता है। नागिन,भाग्य का जहरीला खेल की कहानी मान्यता की जिंदगी से ही शुरू होती है। उनका भाग्य उसके साथ कुछ ऐसे काम कर देता है, जिससे वह गुनहगारों से बदला लेने की ठान लेती है।