Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बढ़ सकती है पंचायत सहायकों की तनख्वाह

हाल ही में यूपी सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक के 58000 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसमें गांवों में बने पंचायत भवनों की देख-रेख के लिए योग्य लोगों का चयन कर और उनका सर्टिफिकेट सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत में पंचायत सहायक कम डेटा एंट्री ऑपरेटर को नियुक्त करने की योजना बनाई गई थी। अब इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। जल्द ही इन पदों के लिए मेरिट लिस्ट बनाकर कर सभी ग्राम पंचायतों में ऑपरेटरों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। बता दें, इस भर्ती के लिए 2 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन किया जाना था, जिसके लिए विकास खंड अधिकारी अथवा ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा किए जाना था। इसके बाद अभ्यार्थी के दसवीं और बारहवीं के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को ग्राम पंचायत के लिए चयनित कर दिया जाना तय किया गया है। इन पदों में चयनित अभ्यर्थियों को अभी मासिक वेतन के तौर पर 6 हजार रुपये दिया जाता है, ऐसे में उम्मीदवारों के बीच इस बात को लेकर संदेह बना हुआ है कि क्या पंचायत सहायक को मिलने वाले वेतन को बढ़ाया जाएगा या नहीं। बता दें, यूपी पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए अभी राज्य सरकार ने 6 हजार रुपये मासिक वेतन तय किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अभ्यर्थियों की कार्यशैली और प्रदर्शन के आधार पर उसके कार्यावधि की समयसीमा को बढ़ाने के साथ जल्द ही मासिक वेतन में वृद्धि की जा सकती है।

Exit mobile version