बजरंगी भाईजान फेम एक्ट्रेस सुनीता शिलोन पर छाया आर्थिक संकट

कोरोना महामारी के चलते बॉलीवुड की कई हस्तियां आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। इसी कड़ी में बजरंगी भाईजान फेम एक्ट्रेस सुनीता शिलोन का जीवन कठिनाइयों से बीत रहा है। बता दें कि 85 वर्षीय एक्ट्रेस शिरोल ने कई सुपरहिट फिल्में की है, जिनमें बजरंगी भाईजान, शापित, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, मेड इन चाइना जैसी फिल्में शामिल हैं। बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक्ट्रेस ने अपना दर्द लोगों के सामने रखा। जानकारी के मुताबिक शिलोन का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें बेडरेस्ट बताया है। जानकारी के मुताबिक, पति के साथ शिलोन ने बड़ी रकम एक कंपनी में निवेश की थी, जिसके गोदाम में आग लगने से दोनों के सभी सपने राख हो गए। इस घटना के बाद उनके पति का साल 2003 में निधन हो गया। ऐसी ही आपबीती बताते हुए शिलोन ने कहा कि आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूं। जीवित रहना बहुत कठिन है। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने मेरे बुरे वक्त के लिए पैसे नहीं बचाए और मुंबई में अपना घर नहीं बनवाया।